Site icon NewSuperBharat

डीसी ने अंब व गगरेट में चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण

ऊना / 06 जनवरी / राजन चब्बा

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज अंब व गगरेट में पंचायती राज संस्थाओं की चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। राघव शर्मा ने सबसे पहले महाराजा प्रताप डिग्री कॉलेज अंब में स्थापित किए गए स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान एसडीएम अंब मनेश यादव तथा बीडीओ अभिषेक मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीसी राघव शर्मा ने गगरेट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम गगरेट विनय मोदी उपस्थित रहे।उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठकें भी की तथा कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की सूचना तुरंत दी जाए तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जिला दंडाधिकारी ने पंचायत तथा शहरी निकायों के चुनाव में कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए तथा कोविड गाइडलाइन्स की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version