ऊना / 01 जनवरी / राजन चब्बा :
वर्ष 2021 के पहले ही दिन ऊना डाक मंडल ने बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले जिला के 19 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया। अधीक्षक डाकघर ऊना राम तीर्थ शर्मा ने सभी कर्मचारियों को सम्मान प्रदान करने के उपरांत कहा कि सर्दी के मौसम में जहां पारा 3 डिग्री के करीब है, वहीं ऊना डाक मंडल के कर्मचारियों ने दिसंबर माह में लोगों के घर-घर जाकर बैंकों के पैसे की निकासी सुविधा प्रदान की।
राम तीर्थ शर्मा ने कहा कि अपना डाकघर सबसे सुंदर रखने वाले एक शाखा डाकपाल को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शाखा डाकपाल ज्योति ललड़ी से, नितेश धीमान मुख्य डाकघर ऊना से, मनोहर शाखा डाकपाल जसाणा, विपिन कुमार उप डाकघर लाठियानी से, सुरेश मोहनी उप डाकपाल डिस्टिक कोर्ट ऊना एवं निपुणता शाखा डाकपाल तनोह रहे। सबसे सुंदर डाकघर रखने का इनाम शाखा डाकपाल झंबर मीनाक्षी को मिला।-0-