December 23, 2024

केन्द्रीय आपदा प्रबन्धन दल ने लिया बरसाती क्षति का जायजा ***मानसून 2020 में जिला में साढ़े 65 करोड़ का नुक्सानरू डीसी

0

ऊना / 30 दिसम्बर / राजन चब्बा : आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अन्तर्गत दिल्ली से इंटर मिनिस्ट्रियल केन्द्र के दल ने डीडब्ल्यूडी एसके श्रीवास्त के नेतृत्व में आज जिला में कृषिए जल शक्ति विभागए लोक निर्माणए विद्युत तथा स्वां नदी बाढ़ प्रबन्धन परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 में मानसून सीजन के दौरान भारी वर्षा तथा बाढ़ के कारण जिला ऊना में हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान निरीक्षण दल ने प्रभावित क्षेत्रों उठाऊ सिंचाई योजना भवौर साहिबए स्वां नदी बाढ़ प्रबन्धन के अंतर्गत लाल सिंगी तथा हंडोला से जगतखाना सड़क सहित विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।  इससे पहले केन्द्रीय दल ने जिला प्रशासन के साथ बैठक करके जिला में हुए नुक्सान की विस्तृत जानकारी हासिल की। बैठक में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि बरसात के दौरान जिला में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत 65 करोड़ 50 लाख 45 हजार रूपये का नुक्सान हुआ था। जिनमें लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सड़कों का 15 करोड़ 24 लाखए जल शक्ति विभाग के अंतर्गत स्ािापित विभिन्न पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं का 12 करोड़ए स्वां नदी बाढ़ प्रबन्धन के तहत 35 करोड़ 60 लाखए विद्युत लाइनों व खंबों इत्यादि का 56 लाख 45 हजारए कृषि के अन्तर्गत खड़ी मक्की व धान फसल का एक करोड़ 83 लाख तथा शिक्षा विभाग के तहत 6 लाख 85 हजार रूपये का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि  बरसात के दौरान जिला में स्थापित  4 शहरी व 173 ग्रामीण पेयजल परियोजनाएंए 97 सिंचाई परियोजनाएं तथा 6 मलनिकासी परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं।   बैठक में डीडब्ल्यूडी गुड़गांव एसके श्रीवास्तव, अतिरिक्त निदेशक व्यय विभाग महेश कुमार, शिमला से क्षेत्रीय अधिकारी सड़क, यातायात एण्ड मार्ग वरूण अग्रवाल, एडीसी डाॅण् अमित शर्मा, एसडीएम डाॅण् सुरेश जसवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण व एसके शर्मा जल शक्ति विभाग तथा जिला राजस्व अधिकारी जोगिन्द्र पटियाल उपस्थित रहे। ..0..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *