November 21, 2024

युवा देश का भविष्य एवं रीढ़ की हड्डी :डीसी

0

ऊना, 29 दिसंबर / राजन चब्बा किसी भी देश के सर्वभौमिक विकास में युवा वर्ग की भूमिका नि:संदेह अति महत्वपूर्ण है इसीलिए युवाओं को देश का भविष्य एवं  रीढ़ की हड्डी से माना जाता है। ये उदगार उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने नेहरु युवा केंद्र ऊना व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्चुअल मोड पर आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने युवा संसद के महत्व को युवाओं से सांझा करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन में सूचना एवं प्रद्यौगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। युवा संसद सभी युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण मंच है जिसमें देश भर के युवा विभिन्न विषयों पर अपने बहुमूल्य विचार अभिव्यक्त कर सकते है। उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ भी दीं।  राज्य निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश सेमसन मसीह ने कहा की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं निति निर्धारण में युवाओं के विचारो को सम्मान देने के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रहा है ताकि युवाओं के विचारों को जानकर  भविष्य में भारत को युवाओं की सोच के अनुरूप नीतिया निर्धारित की जा सके।  इस अवसर पर उप निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन सरदार जगजीत सिंह मान ने कहा कि जो प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व् द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे वही राज्य स्तर की प्रतियोगितायों में भाग लेंगे जो जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता बारे अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने डॉ संजीव कुमार द्वारा हिंदी उपन्यास सामाजिक तथा पारिवारिक समस्याओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।  प्रतियोगिता में सेवानिवृत सयुंक्त निदेशक शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर, सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट सोलन डॉ  जितेंदर कुमार, सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविदय्लाया हरोली डॉ संजीव डडवाल, सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बीटन डॉ प्रतीक देशवाल तथा प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षाविद शमशेर सिंह राणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।   इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र शिमला मनीषा शर्मा, बिलासपुर की प्रियंका राणा, सिरमौर के एंदलीव कैफ्फा, वोलंटियर कमांशु व दीपा, एनएसएस राज्य अधिकारी एचएल शर्मा भी ऑनलाईन कार्यक्रम से जुड़े।
युवा संसद में 87 प्रतिभागियों ने लिया भाग युवा संसद में शिमला, बिलासपुर तथा ऊना जिला 87 युवाओं ने भाग लिया, जिसे फेसबुक पर लाइव भी देखा गया। इस युवा संसद में भारत के परिदृश्य के दृष्टिगत समाजिक एवं आम आदमी से जुड़े हुए मुदों पर कई नवोदित विचार सामने आये। अधिकतर युवाओं ने शिक्षा निति 2020 पर अपने विचार रखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *