November 21, 2024

आईओसी ऊना टर्मिनल में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास

0

 ऊना / 29 दिसंबर / राजन चब्बा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा सयुक्त पार्टनर आईओसी पाईप लाईन, एलपीजी बोटलिंग प्लांट व पीएसीएल नंगल द्वारा आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के ऊना टर्मिनल के मुख्य द्वार पर ऑफ साईट मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए एडीसी ऊना, डॉ अमित कुमार नेे कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भविष्य में कोई अनहोनी घटना से निपटने के लिए खुद को पहले से तैयार रखना है जिसमें दो तरह के ऑफ साईट और ऑन साईट प्लान होते है। ओन साईट प्लान उन आपदा परस्थितियों में उपयोग मे लाया जाता है जब घटना वाली जगह पर यूनिट खुद से नियंत्रण पा लेते है। जबकि कोई आपदा नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो उन परिस्थितियों में ऑफ साईड प्लान काम करता है जिसमें प्रशासन की मदद ली जाती है। इन परिस्थियिों में पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से नियंत्रण पाया जाता है।   उन्होंने कहा कि ऊना में स्थापित टर्मिनल देश में सबसे आधुनिक तकनीक से लैस है, जहां से प्रतिदिन औसतन 150 गाडय़िों तेल की सप्लाई का कार्य करती हैं। डॉ अमित कुमार ने कहा कि यहां से पूरे हिमाचल प्रदेश तथा जमू व कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में तेल की आपूर्ति की जाती है। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल, एस के सिंह टर्मिनल प्रबंधक, नीलकमल प्रबंधक ऑप्रेशन, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कंपनी कमांडर अवतार सिंह, नीतिन धीमान, डॉ निहार दास व आईओसी के कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *