शहरी स्थानीय निकायों के लिए अंतिम दिन 85 नामांकन दाखिल
ऊना 28 दिसंबर / राजन चब्बा:
शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 85 नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें नगर परिषद् ऊना से 18, मैहतपुर से 19, संतोषगढ़ से 5, नगर पंचायत गगरेट से 15, टाहलीवाल से 17 तथा दौलतपुर से 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में शहरी स्थानीय निकायों के लिए कुल 197 नामांकन दाखिल किए गए हैं जिनमें नगर परिषद ऊना में 45, मैहतपुर में 43 व संतोषगढ़ में 38, नगर पंचायत टाहलीवाल में 26, गगरेट 22 तथा दौलतपुर के लिए 23 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
नगर परिषद ऊना के वार्ड 2 से तरसेम शर्मा व पवन कपिला, वार्ड 4 से अन्जू व हरमिन्दर कौर, वार्ड 5 से वलविन्दर व जनक, वार्ड 6 से विनोद कुमार, वार्ड 7 से सनम व विकास राणा, वार्ड 8 से बलवीर सिंह व राकेश कपिला, वार्ड 9 से ममता, वार्ड 10 से उर्मिला, तृप्ता देवी, जसविन्द्र कौर व संतोष, वार्ड 11 से इन्दु व सीमा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड 1 के लिए अभिषेक कौशल, अजय कौशल व चमन सिंह कपूर, वार्ड 2 के लिए सुषमा, मोहन लाल व श्वेता रानी, वार्ड 3 के लिए चन्न सिंह व संजीव कुमार, वार्ड 4 के लिए रितू बाला व रजनी, वार्ड 5 के लिए पूजा शर्मा, वार्ड 6 के लिए राजीव कुमार व राजेश कुमार, वार्ड 7 के लिए सपना भट्टी, वार्ड 8 के लिए संदीप कौर तथा वार्ड 9 के लिए अवतार सिंह, सतीश कुमार, विजय कुमार व जगदीप कौर ने नामांकन पत्र भरे हैं।
नगर परिषद् संतोषगढ़ में वार्ड 1 से रविकांत व अश्विनी कुमार, वार्ड नं० 2 से जसवीर कौर व मनदीप कौर तथा वार्ड नं० 4 से तारा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड नं० 1 से सुषमा कुमारी, पूनम रानी, डिम्पल कुमारी व हरमेश देवी, वार्ड नं० 2 से बवली देवी व प्रवीण कुमारी, वार्ड नं० 3 से अनीता देवी व गुरनाम सिंह, वार्ड नं० 4 से किरण कौर, जसवीर कौर व राजवीर कौर, वार्ड नं० 5 से भोली व प्रकाश चंद, वार्ड नं० 6 से तृप्ता देवी व मीना कुमारी तथा वार्ड नं० 7 से रामनाथ व हरीश चंद ने नामांकन पत्र भरा है। नगर पंचायत गगरेट में वार्ड नं० 1 में प्रोमिला देवी, सविता कुमारी व कुसुम लता, वार्ड नं० 2 से वीना कुमारी, सरोज वाला व नीलम कुमारी, वार्ड नं० 3 में राकेश सिंह व सुशील कुमार, वार्ड नं० 4 में नरेश कुमार, वार्ड नं० 5 में वरेंद्र कुमार व शाम वर्मा, वार्ड नं० 6 में राजेश कुमारी व आशा देवी तथा वार्ड नं० 7 में अनीता कुमारी व वीना देवी ने नामांकन पत्र भरा है।
नगर पंचायत दौलतपुर के वार्ड नं० 1 से शुभलता, प्रमला रानी व तृप्ता देवी, वार्ड नं० 4 से कविता रानी, ऊषा रानी व भोली देवी, वार्ड नं० 5 से लता, सुरेंद्र कुमारी, प्रवीण देवी व अल्का देवी तथा वार्ड नं० 6 से सुनीता देवी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।