Site icon NewSuperBharat

मतदान पार्टियों को करवाई प्रथम चरण की रिर्हसल

ऊना / 28 दिसंबर / राजन चब्बा

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के आयोजन को लेकर चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आज ऊना लघु सचिवालय में प्रथम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की देखरेख में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना करनी तय करना अनिवार्य होगी।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को नामांकन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और केवल दो व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों को वोटिंग से पहले सेनेटाईंज किया जाएगा तथा पोलिंग पार्टियों को कोविड किट भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। पोलिंग बूथ के बाहर दो गज दूरी में चिन्ह लगाए जाएंगे ताकि मतदाता जरूरी दूरी में खड़े रहें। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर अगर जगह तंग होगी तो पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ से बाहर बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा। 

वोटिंग के दौरान प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य रहेगा। अगर किसी मतदाता का तापमान निर्धारित मान से ऊपर पाया जाता है, उसे एकांत में बैठाया जाएगा और हर घंटे के बाद स्कैनिंग की जाएगी। अगर तापमान में गिरावट नहीं पाई जाती तो उसे मतदान के अंतिम समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। एसडीएम ने चुनावी डयूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएं। -000-

Exit mobile version