Site icon NewSuperBharat

शहरी स्थानीय निकायों के लिए अंतिम दिन 85 नामांकन दाखिल

ऊना / 28 दिसंबर / राजन चब्बा :

शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 85 नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें नगर परिषद् ऊना से 18, मैहतपुर से 19, संतोषगढ़ से 5, नगर पंचायत गगरेट से 15, टाहलीवाल से 17 तथा दौलतपुर से 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में शहरी स्थानीय निकायों के लिए कुल 197 नामांकन दाखिल किए गए हैं जिनमें नगर परिषद ऊना में 45, मैहतपुर में 43 व संतोषगढ़ में 38, नगर पंचायत टाहलीवाल में 26, गगरेट 22 तथा दौलतपुर के लिए 23 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 

Exit mobile version