शहरी स्थानीय निकायों में दूसरे दिन 96 नामांकन दाखिल
ऊना / 26 दिसम्बर / राजन चब्बा शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए आज नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन 96 नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें नगर परिषद् ऊना से 13, मैहतपुर से 23, संतोषगढ़ से 32, नगर पंचायत गगरेट से 7, टाहलीवाल से 9 तथा दौलतपुर से 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ऊना के वार्ड 2 के लिए लविश कपिला, वार्ड 3 के लिए निर्मल कौर, सुषमा, रूपनीत बेदी व परमजीत कौर, वार्ड 4 में मोनिका व सीमा सैणी, वार्ड 6 में राकेश, वार्ड 7 में दीपक पुरी, वार्ड 9 किरणजीत कौर व शारदा देवी तथा वार्ड 10 से विमला देवी व मंजू बाला ने अपना नामांकन दाखिल किया। नगर परिषद् संतोषगढ़ में वार्ड 1 से दीपिका व संदीप कुमार, वार्ड 2 में बलवीर कौर, कंचन, अंजू बाला व किरण देवी, वार्ड 3 के लिए राकेश कुमार सैणी, कुलविन्दर सिंह, संतोख सिंह व कृष्ण देव, वार्ड 4 सुरेन्द्र व राजविन्दर कौर, वार्ड 5 से निर्मला देवी, आशा देवी, निर्मला देवी व पुष्पा देवी, वार्ड 6 से दिनेश कुमार, रजनीश, राजेश कुमार व रमेश कुमार, वार्ड 7 से दर्शन सिंह, चरण सिंह, अवतार सिंह व भजन सिंह, वार्ड 8 से मंजीत कौर, निर्मल कौर, रचना देवी व रामप्यारी, वार्ड 9 से अवनीत सैणी, परविंदर सिंह, अंजना चब्बा व मुनीश कुमार चब्बा ने नामांकन दाखिल किया। नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड 2 से पूनम, वार्ड 3 से सुनीता कुमार व दीपिका, वार्ड 4 से सुषमा देवी, वार्ड 5 से अर्जुन सिंह, देव राज व अंजू वाला, वार्ड 6 से राजकुमारी तथा वार्ड 7 से राजकुमार ने नामांकन पत्र भरा है। नगर पंचायत गगरेट में वार्ड 3 में सुरिन्द्र सिंह, विशाल ठाकुर, सुरिन्दर सिंह जसवाल, पवन कुमार व रंजना कुमारी, वार्ड 4 के लिए अनिल कुमार, धर्मवीर ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा है। नगर पंचायत दौलतपुर के आज 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जिनमें वार्ड 2 के लिए सिरी राम, रणजीत सिंह, धर्मजीत सिंह व वली राम, वार्ड 3 के लिए संजय कुमार व राजीव कंवर, वार्ड नंबर 4 के लिए पूनम राणा, वार्ड 5 के लिए सुमन कुमारी व सुरेश कुमारी और वार्ड 7 के लिए रजनीश कुमार, यशपाल सिंह व विनय कंवर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। –0–