December 23, 2024

नगर परिषद संतोषगढ़ के 9 वार्डों के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की हुई घोषणा ।।

0

संतोषगढ़ / 22 दिसम्बर / राजन चब्बा

प्रदेश में स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की घोषणा के बाद मंगलवार को संतोषगढ़ नगर परिषद के चुनावों के चुनाव प्रभारी डॉक्टर रामपाल सैनी और ऊना भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने सभी 9 वार्डों के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों कि घोषणा कर दी है ।

जिनमें

वार्ड नं-1 — संदीप कुमार ( एडवोकेट ) सपुत्र नानक चंद

वार्ड नं-2 — किरण कुमारी पत्नी राम कृष्ण वार्ड नं-3 — संतोख सिंह पिता रोड़ा राम वार्ड नं-4 — राजविंदर कौर पत्नी प्रिंस सैनी

वार्ड नं-5 — निर्मल देवी पत्नी प्रेम चंद वार्ड नं-6 — रजनीश चब्बा ( राजू ) सपुत्र राम कुमार

वार्ड नं-7 — अवतार सिंह पत्नी भजन सिंह

वार्ड नं-8 — रचना देवी पत्नी सरबन कुमार वार्ड नं-9 — मनीष चब्बा सपुत्र डाक्टर बाल कृष्ण चब्बा

नगर परिषद संतोषगढ़ के चुनावों में इस बार चुनाव मैदान में उतारे गए 9 प्रत्याशियों में से 8 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे ।

जबकि वार्ड नम्बर 5 से घोषित प्रत्याशी निर्मल देवी पहले भी निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं और वह नगर परिषद की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं । इसके अलावा निर्मल देवी की पति प्रेम चंद भी निर्वाचित पार्षद रह चुके हैं ।

गौरतलब है कि वार्ड नम्बर 9 से प्रत्याशी मनीष चब्बा बेशक स्वयं पहली बार प्रत्याशी बने हैं लेकिन 2 बार लगातार वार्ड नम्बर 9 से ही अपनी धर्मपत्नी अंजना चब्बा को जितवाकर नगर परिषद में पार्षद बनवा चुके हैं । चुनावी रणनीति में माहिर है । बर्षों तक नगर भाजपा की कमान इनके हाथ मे रही है । चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही नगर भाजपा संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन तक उन्होंने नगर भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेवारी बखूबी निभाई है ।

इसी प्रकार वार्ड नम्बर 1 से प्रत्याशी एडवोकेट संदीप कुमार बेशक स्वयं पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन इससे पहले उनकी माता बिमला देवी वार्ड नम्बर 4 से निर्वाचित पार्षद रह चुकी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *