Site icon NewSuperBharat

सतपाल रायजादा ने ऊना सदर से की जिला परिषद प्रत्याशियों की घोषणा

ऊना / 21 दिसम्बर / राजन चब्बा : ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सोमवार को जिला परिषद सदस्य वार्डों के लिए ऊना उपमंडल के अधीन आने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। विधायक रायजादा ने जिलाध्यक्ष रणजीत राणा, ऊना ब्लॉक कुटलैहड़ के ब्लॉक विवेक शर्मा व ऊना ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ व कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं। इससे पहले कांग्र्रेस कार्यालय ऊना में बैठक की गई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, प्रदेश सचिव संजीव कंवर व जिला महामंत्री वरूण पुरी सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार जिला परिषद के चार प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई है। उन्होंने बताया कि जलग्रां टब्बा वार्ड से अभिनव, बहड़ाला वार्ड से डा. मंजीत, रायपुर सहोड़ा वार्ड से राणो देवी व बसाल वार्ड से उर्मिला देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना उपमंडल में कुछ क्षेत्र कुटलैहड़ का भी है, ऐसे में कुटलैहड़ ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा की सहमति से नाम पर मोहर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी, नगर पंचायत व नगर परिषद में उम्मीदवार के नाम घोषित किए जाएंगे, जिस पर काम किया जा रहा है। विधायक रायजादा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उम्मीदवार के नाम पर चयन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ सभी प्रत्याशियों की जीत के लिए बूथ स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एजेंडा विकास होगा।

Exit mobile version