प्रदेश की तस्वीर बदलनी है तो युवाओं को दिया जाए पंचायत चुनावों में मौक़ा: रजत मनकोटिया
ऊना / 21 दिसम्बर / राजन चब्बा : सोमवार को ऊना में करणी सेना के प्रदेश मंत्री रजत मनकोटिया ने आने वाले पंचायतीराज चुनावों के लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा अब प्रदेश को एक युवा नेतृत्व की ज़रूरत है तभी प्रदेश में बदलाव आएगा और प्रदेश तरक़्क़ी करेगा।
इस बार पंचायतीराज चुनावों में भारी संख्या में युवा भाग ले रहें है और उन्होंने जनता के सामने अपनी अपील रखी की युवाओं को इन चुनावों में आगे रखा जाना चाहिए ताकी प्रदेश की जनता को एक युवा नेतृत्व मिल सके।
बदलते जमाने के साथ नेतृत्व ने बदलाव भी ज़रूरी है आज पंचायतों में भी ऐसे प्रतिनिधि चाहिए जो अपनी पंचायत के अधिकारों को लेकर पूरी तरह से जागरुक हो और इतने समर्थ हो की अपने दम पर अपनी पंचायत का विकास कर सकें।
उन्होंने ऐसे प्रत्याशियों से भी दूरी बनाए रखने को कहा की जो एक बार चुने जाने के बाद दोबारा पाँच साल जनता को अपना चेहरा ना दिखाए उनके अनुसार ऐसे प्रतिनिधि पंचायत के लिए बहुत ही ख़तरनाक साबित हो सकते है।
और उन्होंने तमाम युवा साथियों को भी शुभकामनाएँ दी।