December 23, 2024

सतपाल सत्ती ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में खेल मैदान का किया निरीक्षण

0

ऊना / 18 दिसंबर / राजन चब्बा छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज मैहतपुर-बसदेहड़ा में 1.77 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत बना रही है, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह कर खेल के मैदान के साथ अपना रिश्ता जोड़ें, जिससे कि वह देश व हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।सत्ती ने कहा कि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में ग्राम पंचायत देहलां लोअर में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कौशल विकास तथा खेलों के लिए उत्कृष्ठता केंद्र का शिलान्यास किया है। यहां पर न सिर्फ जिला ऊना के बल्कि अन्य जिलों के युवाओं को भी स्वरोजगार, उद्यमिता तथा खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस केंद्र के माध्यम से खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि खिलाड़ी यहां आकर कुछ दिन रुकें, प्रशिक्षण ग्रहण कर सकें और वह देश तथा प्रदेश के लिए मेडल लेकर आएं।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नशा माफिया पर नकेल कसने का भरसक प्रयास किया है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी अभियान छेड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के चंगुल से छुड़ाने के लिए सरकार समय-समय पर जागरूकता अभियान भी छेड़ती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के साथ जुड़ें।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *