November 21, 2024

जिला ऊना में 44 हजार बच्चों को 17 जनवरी को दी जाएगी पोलियो की दवा

0

????????????????????????????????????


ऊना / 18 दिसंबर / राजन चब्बा जिला ऊना में 17 जनवरी 2021 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीसी ने कहा कि जिला ऊना में पांच वर्ष की आयु के लगभग 44 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के 1556 कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ-साथ 144 सुपरवाइजर भी लगाए जाएंगे। दवा पिलाने के लिए जिला ऊना में 365 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से 342 ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे। इसके अलावा 14 ट्रांजिट प्वाइंट बूथ स्थापित किए जाएंगे।राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में प्रवेश करने वाले 7 एंट्री प्वाइंट पर भी ट्रांजिट बूथ लगाया जाएगा, जहां पर बसों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके अलावा न्यू बस स्टैंड ऊना में भी एक बूथ लगाया जाएगा। बैठक में एएसपी विनोद धीमान, सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. निखिल शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज सुरिंदर ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। -00-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *