November 23, 2024

जिला ऊना में जल जीवन मिशन के तहत 24 हजार नल लगाए गएः डीसी

0

ऊना / 16 दिसंबर / राजन चब्बा – जिला ऊना में जल जीवन मिशन के तहत 24,531 नल लगाए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उन्होंने कहा कि जिला ऊना में जल जीवन मिशन के तहत 38,176 नल लगाने का लक्ष्य रखा गया था तथा अब बचे हुए 13,651 नल लगाने का कार्य जारी है। डीसी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत एक अप्रैल 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक अंब ब्लॉक में 3260, धुंदला में 2274, गगरेट में 2728, हरोली में 5973 तथा ऊना में 10,296 नल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत अगस्त 2022 तक राज्य के शत-प्रतिशत घरों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने का लक्ष्य रखा है तथा विभाग के अधिकारी इसी लक्ष्य के मुताबिक कार्य करें।4 पंचायतों को सीवरेज लाइन से जोड़ेंगेबैठक में डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत रामपुर, झलेड़ा, टब्बा तथा अरनियाला लोअर को ऊना शहर की सीवरेज लाइन के साथ जोड़ा जाएगा तथा जहां सीवरेज लाइन से जोड़ना संभव नहीं होगा, वहां पर लोगों को अपने सैप्टिक टैंक खाली करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। सैप्टिक टैंक की गंदगी को सीवरेज लाइन में चिन्हित स्थानों पर जाकर डाला जाएगा, ताकि उसका सही ढंग से निपटारा हो सके। इसका शुल्क पंचायतें स्वयं निर्धारित करेंगी। राघव शर्मा ने कहा कि सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गंदगी को खुले में फैंकना दंडनीय है तथा इसके लिए पंचायतों को जुर्माना लगाने के अधिकार दिया गया है।बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा पीसी राणा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुखदीप सिंह, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *