December 23, 2024

10 करोड़ रूपये से कुटलैहड़ में बनेगा बटरफ्लाई पार्कः वीरेंद्र कंवर *** बंगाणा को मिला होमगार्ड व अग्रिशमन केंद्र, डीहर व हरोट को स्वास्थ्य उपकेंद्रग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में किए उद्घाटन.

0

ऊना, 17 दिसंबर / राजन चब्बा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ रूपये की लागत से बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह बात उन्होंने आज ग्राम पंचायत हरोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बटरफ्लाई पार्क कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है तथा सरकार कुटलैहड़ में ईको टूरिज़्म प्रौजेक्ट भी शुरू करने पर विचार कर रही है।ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऊना-बीहडू राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार के लिए 51 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च की जा रही है। लठियाणी-मंदली पुल के लिए डीपीआर बनाने का टैंडर दिया जा चुका है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर 150 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से आज पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं। इस वित्त वर्ष में अभी तक 21 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं तथा मार्च 2021 तक ये राशि बढ़कर 25 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। इस धनराशि से जहां गांवों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, वहीं लोगों को घर के नजदीक रोजगार भी मिल रहा है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि निर्विरोध चुनाव करने वाली पंचायतों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में मतदाताओं को अच्छे व ईमानदार उम्मीदवारों का चुनाव करना चाहिए, जो अपनी पंचायत के विकास के लिए दूरदृष्टि रखता हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि पंचायत चुनावों की राजनीति घर-घर तक ना पहुंचे। इसलिए सर्वसम्मति से निर्विरोध अपने प्रतिनिधि चुनने वाली पंचायतों को दस लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने घोषणा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वसम्मति से चुनाव करने वाली पंचायतों को वे अपनी ओर दस लाख रूपये की अतिरिक्त धन राशि प्रदान करेंगे। इस प्रकार से इन पंचायतों को 20 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी।-0-
बंगाणा को मिला होमगार्ड व अग्रिशमन केंद्र, डीहर व हरोट को स्वास्थ्य उपकेंद्रग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में किए उद्घाटन. ऊना / 17 दिसंबर / राजन चब्बा : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटैलहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंगाणा में अग्रिशमन केंद्र तथा होमगार्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत डीहर व हरोट में भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया।इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा बंगाणा अग्रिशमन केंद्र को जल्द ही अपना भवन बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अग्रिशमन केंद्र के भवन निर्माण के लिए मुख्य सड़क के किनारे भूमि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंगाणा में होमगार्ड कार्यालय का भवन 5.25 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। होमगार्ड कार्यालय के चारों ओर दीवार लगाने तथा फर्नीचर के लिए कंवर ने धन देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अग्रिशमन केंद्र की एक लंबे समय से आवश्यकता महसूस हो रही थी तथा आज क्षेत्र की यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का अग्रिशमन केंद्र तथा हरोट व डीहर में स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूर-दराज़ के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास कर रही है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्हें उप-प्रधान से लेकर पंचायती राज विभाग का मुख्यिा बनने का अवसर कुटलैहड़ की जनता ने दिया है तथा पिछले 3 वर्षों में इस दौरान गांव व गरीब की भरपूर सेवा की है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा धरातल से जुड़ा रहना चाहता हूं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरोट के उप प्रधान तिलक राज, ग्राम पंचायत डीहर के प्रधान बलदेव, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, मदन राणा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, मिल्क फैड के निदेशक राजेंद्र मलांगड़, सुरेंद्र हटली, सुरेश धीमान, होमगार्ड कमांडेंट कुलदीप चंद राणा, फायर ऑफिर नीतिन धीमान, बीडियो बंगाणा यशपाल सिंह परमार, तहसीलदार राहुल शर्मा, एक्सिन पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, एसडीओ बिजली विभाग राहुल पुरी, सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गमान्य सदस्य उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *