Site icon NewSuperBharat

भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर जनमत करें तैयार : मुकेश अग्निहोत्री

ऊना / 15 दिसम्बर / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश भर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पंचायत चुनावों में कार्य करने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कार्यकर्ता मेहनत करें और बेहतर परिणाम आए इसके लिए कार्य हो। उन्होंने कहा कि सभी नेता मिलकर इन चुनावों में भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर जनमत तैयार करें। । मंगलवार को जारी बयान में  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक दबाव व सत्ता का प्रभाव इस्तेमाल करते हुए जिस प्रकार से पंचायत चुनावों के रोस्टर में बड़े स्तर पर प्रभाव डालते हुए भाजपा ने मनमानी की है ,उसका कोई लाभ भाजपा को नहीं मिलेगा ।उल्टा नुकसान ही होगा।भाजपा के नेताओं ने अनेक जिलों में अपने ही लोगों को चुनाव से दूर रखने के लिए साजिशों का सहारा लिया ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ेगी। मुकेश ने कहा जिस प्रकार से कोरोना संकट में सरकार विफल हुई है ,भ्रष्टाचार हुआ है, आम जनता का जीना दूभर हो गया है, महंगाई का बोझ लादा गया है ,बस किराए, बिजली के बिल ,पेट्रोल व डीजल ,रसोई गैस के दाम ,बेरोजगारी, किसानों के साथ धकेशाही, विकास कार्यों में भेदभाव ,राजनीतिक प्रतिशोध के चलते संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का प्रयास इस सब पर जनता के बीच जाकर के भाजपा सरकार की असलियत को उजागर किया जाएगा।. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया है, विधानसभा के अंदर सरकार की नाकामियों को उठाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच जहां कांग्रेस पार्टी लगातार सक्रिय रही है, वहीं सरकार को सतर्क करती रही है ,उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता की सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता होना चाहिए।मुकेश ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यह भाजपा सरकार की गलत नीतियों की असफलताओं का परिणाम है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति करने में विश्वास करती है और राजनीति के चलते ही आज भाजपा में अनेक गुट बन गए हैं और भाजपा की लड़ाई सरेआम देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता की आवाज को बुलंद किया है और आगे भी जनता के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।

Exit mobile version