Site icon NewSuperBharat

नियम तोड़ने वालों पर जिला प्रशासन सख्त, शादी व अन्य समारोहों का हो रहा औचक निरीक्षण

ऊना / 05 दिसंबर / राजन चब्बा- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुलापना के लिए जिला प्रशासन ऊना सख्त कदम उठा रहा है। आज तहसीलदार ऊना विजय राय ने ऊना के वार्ड नंबर 11 में चल रहे एक शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया तथा आयोजकों को कोविड दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसी भी सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य समारोहों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या को अधिकतम 50 निर्धारित किया है। जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों की सख्ती के साथ अनुपालना करा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर समारोहों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा उनसे सरकार के निर्देशों की पालना करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।डीसी ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने अपील है कि अभी शादियों का सीजन है, ऐसे में सभी कोविड नियमों का पालन करें। मास्क पहनें व दो गज की दूरी के नियम का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।-0-

Exit mobile version