November 21, 2024

नरेश सैणी ने सम्भाला हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान ऊना के प्राचार्य का कार्यभार

0

ऊना,5 दिसंबर / राजन चब्बा:

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद (पंजी.)द्वारा संचालित संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान ऊना में प्राचार्य के रूप में नरेश सैणी ने कार्यभार संभाल लिया है। नरेश सैणी हाल ही में शिक्षा विभाग से 32 वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत प्राचार्य निरीक्षण के पद से सेवानिवृत हुए थे।

शनिवार को संस्थान के मुख्यालय में नरेश सैणी ने पदभार संभाला। परिषद के मुख्य सलाहकार राणा शमशेर सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेवारी सौंपी।

इस अवसर पर अपने संदेश में राणा शमशेर सिंह ने कहा कि संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान पिछले तीन दशकों से अधिक समय से महिलाओं को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका अदा करता आया है। अभी तक इस संस्थान के माध्यम से करीब चार हजार छात्राएं व महिलाएं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार में स्थापित हो आर्थिक तौर पर सशक्त हो पाई है।

उन्होंने आशा जताई कि प्राचार्य के रूप में नए दायित्व को परिषद के प्रादेशिक महासचिव नरेश सैणी बेहतर ढंग से निभाएगें तथा संस्थान को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होंगे। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष परिषद के प्रादेशिक अध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने स.चौ. हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी संस्थान में छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने की कटिवद्वता जताई। नवनियुक्त प्राचार्य नरेश सैणी ने कहा कि संस्थान में नए ट्रेडस शुरू करने की संभावनाओं पर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए संस्थान में 31 दिसंबर,2020 तक कक्षाओं को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है,वहीं सरकार की गाईडलाईनस के अनुरूप ही कक्षाओं को शुरू किया जाएगा।

परिषद के मुख्य सलाहकार सतपाल शर्मा,राणा शमशेर सिंह, परामर्शक एचआर वशिष्ठ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप शिखा कौशल,प्रदेश महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह,डा.रविंद्र सूद,कर्नल डीपी वशिष्ठ,जिलाध्यक्ष करणपाल सिंह मनकोटिया,महिला मंच सचिव पूजा कपिला,अशोक ऐरी,रमा कंवर व स्टाफ सदस्यों ने भी नवनियुक्त प्राचार्य नरेश सैणी को अपनी शुभकामनाएं दी।

ऊना,5 दिसंबर / राजन चब्बा:

लाला जगतनारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति कोटला खुद कालेज में लंबे अरसे तक अपनी सेवाएं देने वाले अधीक्षक रविंद्र डोगरा को कार्यभार से सेवामुक्त होने पर उनकी सेवाओं को सराहा गया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह ने अपने संदेश में कहा कि रविंद्र डोगरा ने एलजेएन हिमोत्कर्ष गल्र्ज कालेज कोटला खुर्द,जिसे अब प्रदेश सरकार ने सरकारी क्षेत्र में लिया है,में बेहतरनी सेवाएं दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते सरकारी निर्देशों के अनुसार विदाई समारोह के आयोजनों पर रोक के चलते शिक्षा समिति ने रविंद्र डोगरा की सेवाओं को सराहते हुए सांकेतिक रूप से उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर शिक्षा समिति सचिव डा.रविंद्र सूद,प्रबंधक जतिंद्र कंवर,एचआर वशिष्ठ,सतपाल शर्मा,राणा शमशेर सिंह,नरेश सैणी,अशोक ऐरी,दीप शिक्षा कौशल,कर्नल डीपी वशिष्ठ,हिमोत्कर्ष जिलाध्यक्ष करण पाल सिंह मनकोटिया,हिमोत्कर्ष महिला मंच सचिव पूजा कपिला,प्रेस सचिव रमा कंवर ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *