November 25, 2024

सबको FREE लगाएंगे कोरोना का वैक्सीनः वीरेंद्र कंवर ***एक बीघा योजना का 10 हजार स्वयं सहायता समूहों ने उठाया लाभः कंवर ***ग्रामीण विकास मंत्री ने कुरियाला में किया पंचवटी पार्क निर्माण के लिए भूमि पूजन

0

ऊना / 28 नवम्बर / राजन चब्बा:

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य, कृषि तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत कुरियाला में 7.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है तथा कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क तथा दो गज की दूरी आवश्यक है। कोरोना सहित अन्य रोगों के मरीजों का पता लगाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया है, जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे तथा लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी इस सर्वे में ईमानदारी के साथ जानकारी दें, ताकि कोरोना की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कोरोना का वैक्सीन आने की उम्मीद है, जिसे सभी को निशुल्क लगाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बीघा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 1.50 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है। एक बीघा योजना में प्रत्येक लाभार्थी महिला को मनरेगा के तहत रोज़गार पाने का अधिकार होता है। इसके अलावा महिलाओं के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है तथा पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनेलाइज़ करने, वर्मी कम्पोस्ट पिट स्थापित करने और बीज खरीदने के लिए अनुदान भी मिलता है। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

 9.50 करोड़ से बनी सड़क

 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुरियाला मोड़ से धमांदरी, बरेड़ा सड़क 9.50 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है, जिससे क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को लाभ मिला है। साथ ही ग्राम पंचायत कुरियाला के विकास पर 1.70 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के माध्यम से पीने के पानी की योजनाओं पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है, जिससे आने वाले समय में पूरे कुटलैहड़ क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुरियाला के प्रधान परमजीत सिंह, उप प्रधान भजन लाल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कुरियाला से स्वर्ण सिंह, नरेश कुमार, यशपाल शर्मा, राम किशोर, बीडीओ रमनवीर चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, एसडीओ आईपीएच राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *