ऊना 26 नवंबर / राजन चब्बा:
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने पंजाब के बलाचौर में प्रसिद्ध भारतीय कृषि अर्थशास्त्री और नीति निर्माता रमेश चंद से भेंट की। प्रो. राम कुमार ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए रमेश चंद के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इन क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए उनके ज्ञान और अनुभव का पूर्ण लाभ लिया जाएगा।
उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क पर भी उनसे चर्चा की तथा आवश्यक परामर्श देने का आग्रह किया। रमेश चंद ने उन्हें हर संभव मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।कृषि संबंधी गतिविधियों के विकास नीति थिंक टैंक के नाम से जाने वाले रमेश चंद भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री के पद पर नेशनल इंस्टीट्यूशन फ़ॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया के सदस्य हैं। साढ़े तीन दशकों में खाद्य और पोषण संबंधी सुरक्षा संबंधी कृषि मुद्दों में वह सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।