November 22, 2024

हिमाचल फुटबॉल आई लीग साईं कांगड़ा और टेक्ट्रो स्वाडस यूनाइटेड एफसी ने जीत से की शुरूआत

0

ऊना / 25 नवंबर / राजन चब्बा

देश में कोरोना के चलते पिछले आठ माह से बंद पड़ी खेल गतिविधियां बुधवार को हिमाचल प्रदेश फुटबॉल आई लीग के साथ बहाल हुई। देश भर में लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रदेश में आयोजित होने वाला यह पहला बड़ा टूर्नामेंट शुरू हुआ। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने दी। टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बिना दर्शकों के खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पांवटा यूनाईटेड एफसी और साईं कांगड़ा एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें साईं कांगड़ा ने पांवटा यूनाईटेड को 5-1 से पराजित किया। ज्ञात रहे कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले चरण के तहत 10 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे, जो चार दिसंबर तक चलेंगे। शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने विदेशी खिलाडिय़ों को शामिल करके टूर्नामेंट का रोंमाच बढ़ा दिया। टूर्नामेंट के पहले दिन खेल गए दूसरे मैच में टेक्ट्रो स्वाडस यूनाइटेड एफसी ने शिवा फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया।


टयूब्वैल लगाया जाएगा
टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली उपमंडल के खड्ड में बने फुटबॉल स्टेडियम को अत्याधुनिक तकनीक से विकसित किया जाएगा। फुटबॉल स्टेडियम में ग्राऊंड ग्रास को पानी लगाने के लिए दो महीने के भीतर एक टयूब्वैल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल जिला ऊना के हरोली कस्बे की आन, बान और शान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रभाशाली योजनाएं चला रही है।


ये टीमें ले रही है टूर्नामेंट में हिस्सा
मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल फुटबॉल लीग में भाग लेने वाली टीमें समर हिल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (एसयूएफसी), वेंगा व्बॉयज कुल्लू, शिमला एफसी, टेक्ट्रो स्वाडस यूनाइटेड एफसी, साई कांगड़ा, शिवा एफसी, शाहपुर एफसी, केएफसी खड्ड, पांवटा एफसी और हिमाचल एफसी शामिल हैं।


इन्होंने दी उपस्थिति
टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेण सिंह राणा, उपाध्यक्ष संजेश जंबाल, रैफरी हैड श्याम सुंदर शर्मा, फीजियो डॉ. सुमित कुमार शर्मा, शुभम गुरुंग समेत कई फुटबॉल प्रेमी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *