Site icon NewSuperBharat

होटल-ढाबा कर्मियों के कोविट टैस्ट की रिपोर्ट 96 घंटे वैध होगी: जसवाल

????????????????????????????????????

ऊना / 25 नवम्बर / राजन चब्बा:

एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने आज यहां जि़ला मुख्यालय पर परिवहन निगम, टैक्सी आप्रेटर, होटल ढाबा मालिक, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम बारे बैठक की।  उन्होंने होटल ढाबा मालिकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कोई भी कामगार बिना कोविड टैस्ट करवाए काम पर उपस्थित न हो तथा 96 घंटे तक ही नैगेटिव टैस्ट रिपोर्ट की वैधता मान्य होगी।  

????????????????????????????????????

एसडीएम ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैनेटाइजऱ व्यवस्था के साथ-साथ बसों में कंडक्टर, सवारियों को भी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन बारे अवगत करवाएं तथा टैक्सी मालिक ड्राइवरों का नियमित रूप से कोविड टैस्ट करवाना सुनिश्चित करें। आईएसबीटी ऊना में भी यात्रियों को कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना बारे सावधान करवाएं।  एसडीएम ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ‘नो मास्क नो सर्विस’ तथा नो मास्क दन चालान’ पर ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करें।

????????????????????????????????????

इसके अलावा प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों के भी सुरक्षा नियमों की अनुपालना करवाएं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सामुदायिक अथवा धार्मिक समारोह के आयोजन की सूचना देने की जिम्मेदारी संबन्धित पंचायत प्रधान, सचिव व पटवारी की होगी।   उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लें तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजऱी का पालन करें। सरकार के प्रयासों में सहभागी बनकर अपनी व अपनों की जीवन रक्षा में योगदान दें।

बैठक में आरएम एचआरटीसी दर्शन सिंह, बीएमओ बीके धीमान, तहसीलदार ऊना विजय कुमार राय, नायब तहसीलदार मैहतपुर सुरेन्द्र कुमार, प्रधान टैक्सी यूनियन ऊना जयसिंह, सुरेन्द्र, राजेन्द्र कुमार व प्राइवेट आप्रेटर पवन ठाकुर, जीएम एमआरसी ग्रुप आईएसबीटी प्रवेश कुमार, प्रधान टेंट एवं बंक्वैट यूनियन निर्जन पुरी, रामपाल सैणी व बलदेव सैणी, व्यापार मण्डल से प्रिंस राजपूत सहित होटल व ढाबा मालिक उपस्थित थे।    

Exit mobile version