ऊना / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :–
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज जिला स्तरीय हिम सुरक्षा अभियान की टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद डीआरडीए सभागार में आयोजित एक बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी जिलावासी हिम सुरक्षा अभियान की सफलता में सहयोग करें तथा डोर-टू-डोरू आनी वाली स्वास्थ्य टीमों के साथ सही व ईमानदार जानकारी साझा करें, ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कोविड नियमों की अनुपालना न किए जाने के चलते राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी गई है। कंवर ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति काफी खराब होती जा रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। राज्य में कोरोना के टेस्ट अधिक संख्या में किए जा रहे हैं, ताकि संक्रमित व्यक्ति का पता लगाकर इसे आगे फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि लोगों में अवधारणा बन रही है कि एक बार कोरोना होने के बाद यह दोबारा नहीं होता, जबकि सत्य इससे ठीक विपरीत है। कोरोना को मात देने के बाद व्यक्ति दोबारा संक्रमित हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है।घर पर इलाज को प्राथमिकतावीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में कोरोना के इलाज को प्राथमिकता दे रही है, इसलिए इसके लिए नियम बनाए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाने तथा उनसे निरंतर संवाद करने के निर्देश दिए। साथ ही वीरेंद्र कंवर ने होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की सूची उन्हें भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि वह स्वंय उनसे बात कर फीडबैक ले सकें।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मार्च तक कोरोना की वैक्सीन आने की उम्मीद है तथा इसे लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। प्राथमिकता के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई न बरतें। पालकवाह में बनेगा 40 बैड का कोविड केंद्रबैठक में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। अभी तक जिला में कोरोना मरीजों के लिए 70 बैड की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 90 तक किया जा सकता है। इसके अलावा पालकवाह में 40 बैड का डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा इसके लिए प्रदेश सरकार से 50 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 20 आईसीयू बैड लगाए जाएंगे तथा सभी मरीजों को पाइप से ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी।डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोगों में कोरोना के प्रति भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए अभियान शुरू किया है, ताकि जिलावासियों के सामने स्थिति साफ हो सके। अंत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी को कोविड जागरूकता की शपथ भी दिलाई।बैठक में एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-0-