भाजपा सरकार के मुखिया मुद्दों की चिंता ना करें , कांग्रेस के पास मुद्दे ही मुद्दे हैं :मुकेश अग्निहोत्री
ऊना / 24 नवम्बर / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर प्रहार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के मुखिया मुद्दों की चिंता ना करें, कांग्रेस के पास मुद्दे ही मुद्दे हैं और भाजपा की सरकार बारूद के ढेर पर बैठी है, जब चाहे ब्लास्ट हो सकता है,जो चिंगारी सुलग रही बोह सीएम को दिख नही रही।मंगलवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के विरुद्ध मुद्दों की फेहरिस्त लंबी है और सड़कों पर उतर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर चुकी है और ईट से ईट बजाई जा सकती है आगे भी, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना संकट चिंतनीय स्थिति में है, ऐसे में राजनीति के स्थान पर हम सबकी चिंता कोरोना संकट से निपटने व प्रदेश वासियों को इस महामारी से बचाने की होनी चाहिए। जिसमें हम हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को कोरोना से कैसे बचाना है इसके उपायों पर विचार होना चाहिए ,क्योंकि हम लगातार कोरोना के संक्रमण को फैलाने में आगे बढ़ रहे हैं और भाजपा की राजनीतिक रैलियां व कार्यक्रम इसके लिए दोषी हैं। अब तो देश में कोरोना मामलों की बढ़ोतरी की प्रतिशतता में हिमाचल नंबर एक पर आ गया है, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंचों से जो कहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी पीठ थपथपा रहे हैं और अब जब देश में हम नंबर एक हैं तो केंद्र सरकार हिमाचल के बढ़ते कोरोन के मामलों की चिंता को देखते हुए केंद्रीय टीम भेज रही है ।
उन्होंने कहा कि अब पीठ थपथपाना कहां है ?कभी न्यूजीलैंड से भाजपा हिमाचल को कम्पेयर करती थी, आज वह कहां है? उन्होंने कहा कि स्वयं की पीठ थपथपाना से कुछ नही होगा जयराम जी ,होगा तो नीतियों से ,निर्णय से, जन सहयोग से । ऐसे में सरकार ने जो निर्णय कोरोना संकट से निपटने में लिए उनमें कई गैरजरूरी तो कई बचकाना निर्णय लिए गए हैं ,जिनकी जरूरत ही नहीं थी ।नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार सर्दी का माहौल है उसमें नाइट कर्फ्यू चार जिलों में लगाना न तो सही और न ही तर्कसंगत है ।
उन्होंने कहा कि रात को तो 80% से ज्यादा लोग घरों में रहते हैं ,सिर्फ आपातकाल में ही कोई बाहर निकलेगा या फिर यात्री निकलते हैं ,लेकिन दिन की भीड़ पर नियंत्रण के लिए सरकार के पास कोई कदम नहीं है, लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान पर चले, लेकिन यहां पैसा इकट्ठा करने के लिए एक हजार जुर्माना लेने के निर्देश दिए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को जनता की चिंता नहीं है और मंत्री की पत्नी की प्रमोशन हो जाए इसके लिए कैबिनेट में नीति को बदल कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना संकट के बीच जनविरोधी निर्णय जनता पर थोपे गए हैं उससे साफ है कि इस सरकार का दिवालिया निकल चुका है और लगातार मुख्यमंत्री बैकफुट पर आ रहे हैं। उन्हें ना तो अधिकारी सहयोग कर रहे हैं, नाही उनकी पार्टी उन्हें सहयोग कर रही है और अब तो केंद्र के साथ भी टकराव में प्रदेश को केंद्रीय योजनाओं पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर मसले पर सवाल उठेंगे और जवाब सरकार को देना पड़ेगा।
सर्वदलीय बैठक में उठाएंगे मसलें
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक 27 नवंबर को बुलाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी भी भाग लेगी और अपना पक्ष रखेगी। सरकार यहां -यहां निर्णय गलत है ,उस बात को भी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां सहयोग सरकार मांगेगी वहां सहयोग भी किया जाएगा, क्योंकि कोरोना वर्तमान में सब की प्राथमिकता चिंता राजनीति से ऊपर उठकर होनी चाहिए, क्योंकि हमें हिमाचल के लोगों को बचाना है, उनकी सुरक्षा करनी है और उन्हें विश्वास बहाल करना है, फिलहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से जनता का विश्वास उठता जा रहा है और यह प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता है।