ऊना ,23 नवम्बर (राजन चब्बा):
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज ग्राम पंचायत देहलां में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। पंचायत के दौरे के दौरान डीसी राघव शर्मा ने पंचायत भवन परिसर का अवलोकन किया तथा ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार व अन्य पंचायत सहयोगियों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की।इसके उपरांत राघव शर्मा ने आश्रय में चल रहे चाइल्ड लाइंस 1098 के माध्मय से चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया।
इसके साथ ही डीसी ने माता चिंतपूर्णी के सहयोग से चलाए जा रहे आराधना स्वयं सहायता समूह का भी दौरा किया तथा उनके द्वारा बनाए जा रहे धूप बत्ती व रूई ज्योति के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह स्वयं सहायता समूह दिव्यांगजनों द्वारा चलाया जा रहा है। इन सभी कार्यों की उपायुक्त ऊना ने सराहना की तथा जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात भी कहीं।इस अवसर पर आश्रय से सुरेश ऐरी, प्रधान देहलां देवेंद्र कुमार, दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर से डॉ. वीके पांडेय, कुलदीप सिंह, कुलवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।