December 23, 2024

हिमाचल गृहणी योजना के अंतर्गत संतोषगढ़ की 28 लाभार्थियों को भाजपा नेताओं ने बांटे निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन ।

0

ऊना / 21 नवंबर / राजन चब्बा। हिमाचल गृहणी योजना के अंतर्गत संतोषगढ़ की 28 लाभार्थियों को भाजपा नेताओं ने निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन बांटे । शनिवार को संतोषगढ़ नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा मंडल ऊना के अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी , खादी बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर भाजपा प्रभारी डॉक्टर राम पाल सैनी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थी 28 गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए । इस मौके पर भाजपा मंडल ऊना के अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी , खादी बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर भाजपा प्रभारी डॉक्टर राम पाल सैनी , बरिष्ठ भाजपाई शादी लाल , नगर भाजपा अध्यक्ष मुनीष चब्बा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई व भाजपा सरकार की योजनाएं बताई । इस मौके पर महिला मोर्चा ऊना मंडल की अध्यक्ष रीना शर्मा, पार्षद भजन सिंह मान, नॉमिनेटेड पार्षद दीपक वासुदेवा, सोमनाथ सैनी, सुदर्शन पुरी, लक्षमण सैनी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी, डॉक्टर विजय चब्बा, सुदर्शन चब्बा, राजेश चब्बा, सुदर्शन चब्बा, राजेश प्रभाकर, संतोख सिंह, सोहन सैणी, शिव कुमार , सतपाल , विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *