ऊना / 19 नवंबर / राजन चब्बा :–
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, सहयोगी एनजीओ के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017, कोविड-19 के दौर में चलते मानसिक तनाव तथा मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े रोगों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रजीत कुमार ने कहा कि जिला में मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों की संख्या अधिक है, जिनमें मादक पदार्थों का सेवन करने वाले रोगी भी शामिल हैं।
उन्होंने उपस्थित चिकित्सक वर्ग को मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों में पाए जाने वाले लक्षणों तथा इनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. रजीत कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के तहत मानसिक रोगियों के अधिकारों व उपचार के कानूनी पहलूओं के बारे में भी बताया।शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा कालिया ने जिला में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके आंगरा भी उपस्थित रहे।-0-