November 22, 2024

पंचायतों के पुनर्गठन से मिलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति: सत्ती

0

ऊना / 16 नवम्बर / राजन चब्बा:

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है। सरकार द्वारा जि़ला ऊना में 37 नई पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओ ंका लाभ प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति तक पहुंच सके। यह जानकारी आज छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लमलेहड़ा में 9 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्न, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन, स्वच्छ भारत मिश्न इत्यादि कई योजनाएं कार्यन्वित की हैं, जो सीधे तौर से पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही हैं।   लमलेहड़ा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकासकार्याें का उल्लेख करते हुए सतपाल सत्ती ने बताया कि यहां लगभग एक करोड़ 12 लाख रूपये की राशि विभिन्न विकास गतिविधियों पर व्यय की गई है।

उन्होंने बताया कि दो लाख से पीर बाबा मंदिर सड़क, दो लाख से महिला स्नानगृह का निर्माण, अढ़ाई लाख से पीर वाला मंदिर में इंटरलॉक टाइल व अंडरग्राउंड पाइपलाइन, 6 लाख 60 हजार से प्राइमरी स्कूल से राजेश के घर तक गंदे पानी की निकासी हेतू अंडरग्राउंड पाइपलाइन व सोकपिट का निर्माण, साढ़े छह लाख से ज्वाला सिंह के घर से कुलदीप के घर तक, पौने तीन लाख से अजीत की दुकान से किरण के घर तक, सवा तीन लाख से सुच्चा सिंह के घर के पास वाला रास्ता,  एक लाख 70 हजार से किरणवाला के घर से सरला के घर तक इंटरलॉकड टाइल रास्ते व गंदे पानी की निकासी हेतू अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 18 लाख रूपये की लागत से विद्युत ट्रांस्फार्मर स्थापित किय गया है, जिससे क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या का समाधान किया गया, 5 लाख 25 हजार रूपये से 35 सोलर लाइटें स्थापित, 5 लाख 60 हजार से मेन रोड़ लमलेहड़ा से पेखूवेला रोड़ पर पुली का निर्माण,  साढ़े छह लाख से बास्केट वॉल व बैडिमिंटन ग्राउंड का निर्माण किया गया है, जबकि 10 लाख रूपये की लागत से मुहल्ला हरिजन सराय का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा स्थानीय मिडिल व प्राइमरी स्कूल के लिए दो लाख 40 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जबकि सासन से उदयपुर, चढ़तगढ़, सासन से पेखूवेला व सासन से बडैहर चढ़तगढ़ की सड़क को चौड़ा करने के लिए पांच करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसका शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मांग पर डिस्पैंसरी के लिए मामला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से उठाने का विश्वास दिलाया, जबकि जिम खोलने के लिये व्यय आकलन तैयार करने के निर्देश दिये ताकि समुचित धनराशि स्वीकृत की जा सके।  इस दौरान उन्होंने स्थानीय मिडिल व प्राइमरी स्कूल के भवन का निरीक्षण भी किया।    इस मौके पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, केसीसी बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, बीडीओ रमनवीर चौहान, लोक निर्माण से रजत कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान राहुल देव, उपप्रधान चरण सिंह, एसएमसी प्रधान मीना कुमारी तथा भाजपा कार्यकर्ता राजीव कुमार, राजेश कुमार बिन्दू, चन्नण, गौरव, चेतन, अनिल व राजेश कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *