December 23, 2024

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ प्रवास पर

0

 ऊना / 17 नवम्बर / राजन चब्बा:

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रातः 11 बजे वीरेंद्र कंवर ग्राम पंचायत मोमन्यार पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर सर्वप्रथम निर्मल लिंक रोड आबादी जट्टां राजपूतां समूरखुर्द तथा मेन पुली रोड से निर्मल लिंक रोड हरिजन आबादी समूरखुर्द की आधारशिला रखेंगे।

इसके उपरांत वीरेंद्र कंवर पंचवटी लुडेर, निर्मल लिंक रोड जट्टा तरखानां बौल व गांव मौखास का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे ग्रामीण विकास मंत्री लिंक रोड जोगी पंगा से मोहिंदर सिंह आबादी हरिजन उपरली बौल, बौल पिपली में सामुदायिक भवन तथा 1.45 बजे बौल में लिंक रोड सराईं से जोगिंदर सिंह केहर सिंह, लिंक रोड ब्राह्मणां जट्टां तथा लिंक रोड पीएनबी से कुम्हारां अंबे दा बेहड़ा का लोकार्पण करेंगे।

तदपश्चात वीरेंद्र कंवर 2.30 बजे खुरवाईं में लिंक रोड ब्राह्मणां शिव लाल व लिंक रोड संतोषी माता मंदिर का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2.45 बजे मौखास में लिंक रोड, 3 बजे अंबे दा बेहड़ा में लिंक रोड तथा 3.15 बजे कुवाड़ी में लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत 4.30 बजे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री थाना कलां के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *