सतपाल सत्ती ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में वितरित किए राहत राशि के चैक और गैस कनेक्शन
ऊना 12 नवम्बर (राजन चब्बा):
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ङ्क्षसह सत्ती ने आज नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में पार्क व ओपन एयर जिम और वार्ड नंबर 3 में राधाकृष्ण मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 12 लाभार्थियों को लगभग 6 लाख रूपये राशि के चैक और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन भी वितरित किए। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संरचनात्मक ढांचों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तथा सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी दिशा में प्रदेश के हर क्षेत्र में जिम खोले जा रहे हैं ताकि युवा सहित अन्य लोग यहां आकर विभिन्न प्रकार के व्यायाम, कसरत इत्यादि कर सके। उन्होंने कहा कि व्यायाम एवं खेल गतिविधियों शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद महत्वपूर्ण भमिका अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि मैहतपुर-बसदेहड़ा में दस लाख रूपये की लागत से पार्क एवं ओपन एयर जिम जबकि तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्मित किया गया है जिसे आज यहां की जनता को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पार्क का बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों सहित सभी को लाभ मिलेगा। एक ओर जहां पार्क में आकर सुबह-शाम सैर की जा सकती है वहीं ओपन ऐयर जिम में स्थापित संयंत्रों द्वारा भी शरीर को फिट रखा जा सकता है।
सतपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में लगभग दो करोड़ रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं जिनमें 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाला विश्राम गृह, 8 लाख की लागत से बनने वाला नगर परिषद अध्यक्ष का कमरा तथा सभागार और 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले तीन सामुदायिक शौचालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में चार दुकानों का 20 लाख रूपये के लागत से निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गलियों और नालियों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिन पर लगभग 50 लाख रूपये व्यय किए जा रहे हैं।सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 45 योजनाओं का ऑनलाईन माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं पर लगभग 75 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इनमें मैहतपुर क्षेत्र में 1 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से बनने वाला स्टेडियम, 61 लाख रूपये से बनने वाला पशु चिकित्सालय, 56 लाख रूपये से स्कूल की टाईलिंग, हॉल व कमरे का निर्माण और 3 करोड़ 92 लाख रूपये का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल ङ्क्षसह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, शहरी इकाई बीजेपी अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन भारद्वाज, नगर परिषद अध्यक्षा मंजू चंदेल, कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, विवेक भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।