ऊना ,12 नवंबर ( राजन चब्बा )-
जिला ऊना के स्वयं सहायता समूहों के बनाए विभिन्न प्रकार के उत्पाद ऊना एमसी पार्क के सामने लगी प्रदर्शनी में हाथों-हाथ बिक रहे हैं। विशेष तौर पर मिट्टी के दिए तथा बांस से बने उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। दीवाली से पहले मिट्टी के दियों की भारी मांग बनी हुई है, जिससे प्रदर्शनी में आए स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिल रहा है। बंगाणा से आई स्वयं सहायता समूह की सदस्य प्रेम लता ने कहा “ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से हमें बांस के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 25 महिलाएं प्रशिक्षण ग्रहण कर रही हैं।
त्यौहारी मौसम को देखते हुए अभी हम दीप व अन्य उत्पाद बना रहे हैं। इसके अलावा यहां बांस से बनी किश्ती, झंडे व टेबल लैंप जैसा सजावटी सामान भी बिक्री के लिए रखा गया है। लोग काफी संख्या में इन्हें खरीदने के लिए आ रहे हैं।”एमसी पार्क के सामने स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग ने किया है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था। प्रदर्शनी दीवाली तक चलेगी। सिलाई-कढ़ाई का सामान लेकर टक्का से आई कांता शर्मा ने कहा कि हिमइरा के माध्यम से हमें अपने उत्पादों को बेचने का एक मंच मिला है। काम अच्छा है तथा लोगों का प्रदर्शनी के प्रति अच्छा रुझान है।
इसी प्रकार से हरे कृष्णा स्वयं सहायता समूह की पूनम कुमारी ने कहा कि उनका स्वयं सहायता समूह बड़िया, सेवियां व पापड़ का कार्य कर रहे हैं तथा त्यौहारों के सीजन में मांग अच्छी बनी हुई है। अभी कुछ दिन और बिक्री के लिए मिलेंगे, उम्मीद है अच्छा व्यापार होगा। प्रदर्शनी के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि एमसी पार्क के सामने लगाई गई प्रदर्शनी में जिला में अच्छा काम कर रहे स्वयं सहायता समूहों को बिक्री के लिए मंच प्रदान करना है। बुलाए गए अधिकतर समूह महिलाओं से जुड़े हैं, जिनके बनाए उत्पादों को खूब पसंद किया जा रहा है। त्यौहारों के सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है, इसलिए सभी लोग स्वदेशी को प्राथमिकता दें। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था ठीक होगी। इसके साथ ही प्रदर्शनी में रखे सभी उत्पाद इको फ्रेंडली व ऑर्गेनिक हैं।