December 23, 2024

नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर लगाया रक्तदान शिविर

0

ऊना / 11 नवम्बर / राजन चब्बा :

नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज ब्लड लाइन्स, सोशल वेलफेयर समिति ऊना व नेहरू युवा केंद्र ऊना के संयुक्त  तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुय चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीएमओ ने संस्था द्वारा रक्त दान के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।इस मौके पर डॉ लाल सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ऊना ने कहा कि युवाओं के सर्वागीण विकास हेतु वर्ष 1972 में नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना की गई।

उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कार्यक्रमों से युवाओं को अनेक अवसर प्रदान करता है। संस्था के संयोजक संदीप शर्मा ने कहा कि ब्लडलाइन्स और वेलफेयर समिति ऊना  जिला के साथ-साथ भारतवर्ष में आवश्यकता पडऩे पर रक्त की आपूर्ति करवाते हैं। उन्होंने बताया कि आज संस्था ने 32 यूनिट रक्त प्रदान किया। रक्तदान करने वालों में संदीप शर्मा, अमन लंबर, राजीव, बलजिंदर, नीतीश, गगन भारद्वाज, त्रिलोचन, जनक राज, अशोक, करण, दिलाबर, अवनीश, मुकेश, सुखविंदर व अन्य व्यक्तियों शामिल रहे।इस अवसर पर  राष्ट्रीय सेवा कर्मी दीपा, मोहित शर्मा, हर्ष शर्मा, अमल लंबर, महिंद्र, नितीश भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, आकाश राणा उपस्थित रहे। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *