Site icon NewSuperBharat

डाइट देहलां की त्रैमासिक समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना / 11 नवम्बर / राजन चब्बा :

उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान देहलां की त्रौमासिक शिक्षा समीक्षा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला के उपशिक्षा निदेशक प्राथमिक देवेन्द्र चन्देल, उपशिक्षा निदेशक उच्च व इंस्पैक्शन पीसी राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा, खंड परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, केन्द्र शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयंक खण्ड स्त्रोत केन्द्र तथा जिला परियोजना अधिकारी व डाइट स्टाफ ने भाग लिया।इस अवसर पर उपायुक्त ने जि़ला के सभी शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के तहत जारी गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन के तहत हर घर पाठशाला, ऑनलाइन क्विज़, ई-संवाद, डिजास्टर मैनेजमेंट कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की तथा प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गुणवत्ता के पैमानों पर प्रदेश भर में जि़ला ऊना प्रथम स्थान है तथा भविष्य में इसमें और सुधार लाने के प्रयास जारी रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के सुरक्षा उपायों बारे विस्तृत जानकारी दी।  जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा देवेन्द्र चौहान ने डाइट संस्थान की विभिन्न संकायों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके पश्चात् उपायुक्त ने डाइट परिसर में पौधारोपण भी किया। –0–

Exit mobile version