Site icon NewSuperBharat

जखेड़ा ग्राम पंचायत में सतपाल सिंह सत्ती ने किए 5 उद्घाटन व 2 शिलान्यास ***बिहार में जनता ने मोदी सरकार के काम पर लगाई मुहरः सतपाल सिंह सत्ती

ऊना 11 नवम्बर (राजन चब्बा):)-

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज एक ही दिन में ग्राम पंचायत जखेड़ा में 5 उद्घाटन व 2 शिलान्यास किए। सत्ती ने जखेड़ा पंचायत के वासुदेव मोहल्ला में 8 लाख रुपए की लागत से बने रास्ते, भूमिगत पाइप तथा मोटराइज्ड जल स्रोत का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेन रोड से बाबा सिद्ध चानो मंदिर के लिए 10 लाख रुपए से बने रास्ते, भूमिगत पाइप तथा मोटराइज्ड जल स्रोत, शिव मंदिर से पशु औषधालय व उप स्वास्थ्य केंद्र तक 8 लाख रुपए की लागत से बने रास्ते को भी जनता को समर्पित किया।

सतपाल सत्ती ने पंचायत में ही 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुरू द्रोणाचार्य पार्क तथा 12 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 4 में बनने वाले कैलाश पार्क का शिलान्यास करने के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा में 3 लाख के कबड्डी मैट का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत जखेड़ा के प्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां अच्छे विकास कार्य हुए हैं। पंचायत ने अच्छे रास्तों का निर्माण किया है, जिससे समस्त पंचायतवासी लाभान्वित हो रहे हैं। नुमाइंदे अच्छे हों तो काम बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में बेहतर व्यवस्था बनाने को प्रत्यनशील है। उनका प्रयास है कि जखेड़ा पाठशाला में चार नए कमरे बनें, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा प्राप्त हो सके। सत्ती ने कहा कि स्कूलों की मुरम्मत के लिए जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार किए जाएं, ताकि उन्हें सरकार से धनराशि दिलवाई जा सके। अभी हाल ही में स्कूलों की मुरम्मत के लिए 36 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। 

बिहार में जनता ने मोदी के काम को सराहा

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की विजय मोदी सरकार के सराहनीय कामों पर जनता की मुहर है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार कर विकासवाद का जनादेश दिया है। चुनाव परिणाम बताते हैं कि कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व प्रबंधन को पूरे देश ने स्वीकार किया है तथा उनकी नीतियों पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए विकास के लिए पैसा सीधे पंचायतों को दिया है। कोरोना काल में 95 हजार करोड़ रुपए सीधे देश के किसानों के खाते में डाले गए हैं, लेकिन विपक्ष के नेता कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी किसान विरोधी कोई फैसला नहीं ले सकती है। 

फ्लू जैसे लक्षण हों तो जांच कराएं

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों व शादियों के सीजन में सभी अपना बचाव रखें तथा किसी को भी अगर फ्लू जैसे लक्षण आएं तो तुरंत जांच कराएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जखेड़ा के प्रधान महेंद्र छिब्बर, उप प्रधान डॉ. शशि कमल, बीडीसी सदस्य संजय सिंह, संजय भाटिया, एसडीओ आईपीएच राजेश, स्कूल प्रधानाचार्य सुलिंदर धीमान, एसएमसी प्रधान सुरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version