April 25, 2025

एसीएस राम सुभाग सिंह ने किया बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण

0

ऊना / 10 नवम्बर / राजन चब्बा  

अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां में बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसडीएम गौरव चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। राम सुभाग सिंह ने विद्युत तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बल्क ड्रग पार्क के लिए बिजली व पानी की व्यवस्थाएं बनाने पर चर्चा की तथा उन्हें डीपीआर बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपायुक्त राघव शर्मा को व्यक्तिगत तौर पर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। डीसी ने उन्हें बताया कि कुल 1400 एकड़ भूमि का चयन किया गया है तथा भूमि उद्योग विभाग के नाम पर स्थानांतरित कर दी गई है। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा के साथ-साथ पोलियां व पंडोगा में खनन विभाग की चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उद्योग तथा खनन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *