November 22, 2024

लोअर देहलां में रास्ते बनाने पर खर्च हुए साढ़े तीन करोड़ रुपएः सतपाल सत्ती

0

ऊना, 9 नवंबर / राजन चब्बा :

ग्राम पंचायत देहलां लोअर में साढ़े तीन करोड़ रूपये की धनराशि से कुटिया वाली गली, मोहल्ला मंहता सडक़, बढैहर डबल रोड़ व स्कूल रास्ते के निर्माण पर व्यय की गई है। यह जानकारी आज छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा की ग्राम पंचायत देहलां लोअर में साढ़े चार लाख रूपये की लागत से निर्मित मोहल्ला चौधरी, भारद्वाज व महन्त वशिष्ट की सराये का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि मोहल्ला महंता से छपड़ी तक एक करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से 845 मीटर लंबा व साढ़े सात मीटर चौड़ा नाला बनाया गया है, जिससे यहां गंदे पानी के भराव की समस्या का पूर्ण निदान हुआ है। इसके अलावा यहां के वार्ड 7 में रामतीर्थ और बलदेव के घर के नजदीक 5 लाख 75 हज़ार रूपये की लागत से पुल का निर्मित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस पंचायत में मनरेगा के तहत सराहनीय कार्य किये गये हैं, जिसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि व गांववासी बधाई के पात्र हैं।सत्ती ने जानकारी दी कि मोहल्ला मनन, मोहल्ला लंबर वार्ड  5, मोहल्ला पंडोरे वार्ड 9, मोहल्ला भारद्वाज वार्ड 7 की गलियों को पक्का करने के लिए 28 लाख रूपये की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति हेतु भेज दी गई है। जबकि वार्ड 7 में देसराज के घर से मेन रोड़ तक 4 लाख 78 हज़ार, वार्ड 1 में मोहल्ला चौधरी में 4 लाख 98 हज़ार व मोहल्ला रोड़कू से बल्ला वाली खड्ड तक 4 लाख 82 हज़ार रूपये की राशि से नालों के निर्माण का मामला स्वीकृति हेतु भेजा गया है, जिससे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही स्वीकृत करवा लिया जाएगा।

इसके अलावा नवनिर्मित सराय के परिसर में इंटर-लॉक टाईल व गेट के निर्माण कि लिए समुचित धनराशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रधान दविंद्र कौशल, उप प्रधान अनुराग वशिष्ठ, बीडीसी सदस्य कुलबीर सिंह, कांगड़ा बैंक निदेशक रमेश भड़ोलिया, कॉपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष शिव वत्स तथा पुनीत कौशल, राकेश वत्स, शिव चौधरी, अमृत लाल भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *