ऊना / 09 नवम्बर / राजन चब्बा–
युवा मंडल विकास अभियान के अंतर्गत अंब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल ने की। इस अवसर पर अभिषेक मित्तल ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं, लेकिन अगर उनकी ऊर्जा का सही दोहन ना किया जाए, तो सामाजिक स्तरीकरण की गति धीमी पड़ जाती है। इसलिए युवाओं को अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए, ताकि देश स्वाबलंबी बन सके।
उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर लिए गई निर्णयों की अनुपालना करने को भी कहा।वहीं जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने कहा कि जिला ऊना के सभी युवा मंडलों को सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में शामिल करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, ताकि युवा मंडलों की ऑनलाइन व जिओ टैगिंग की जा सके तथा प्रत्येक युवक मंडल ग्रामीण स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना बनाएं और गांव के सर्वंगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी पर जागरूक करने हेतु आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में पंचायत इंस्पेक्टर विजय कुमार, कामांशु प्रभाकर, विशाल कुमार, राजीव कुमार, ललिता कुमारी तथा अंब के विभिन युवा क्लबों के प्रधान दीपक, राहुल राणा, साहिल कुमार, बलजिंदर सिंह, अमित ठाकुर, त्रिलोक चंद, राजकुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।