ऊना / 07 नवंबर / राजन चब्बा :-
राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना विधानसभा के गांव बहडाला में लोगों को इंडक्शन हीटर व साइकलें वितरित कीं। श्रम एवं रोजग़ार विभाग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों को 119 इंडक्शन हीटर व 97 साइकिलें वितरित की गईं।
इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला ऊना में अब तक 811 इंडक्शन उपकरण व 617 साइकिलें पात्र व्यक्तियों को वितरित की जा चुकी हैं। इसके अलावा 8250 पंजीकृत कामगारों को उनकी पात्रता के अनुसार तीन किश्तों में 2-2 हजार रूपये प्रति किश्त प्रतिव्यक्ति उनके बैंक खातों में जमा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास का लाभ हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर व्यक्ति तक समान रूप से पहुंचाने के प्रति वचनबद्ध है ताकि राज्य का समूचा विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कई जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चंबियाल ने कामगार बोर्ड के माध्यम से कामगारों के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष बलवीर बग्गा, निदेशक केसीसी बैंक रमेश भड़ोलिया, मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री भाजपा अमीन धीमान, अश्वनी शर्मा, प्रधान सुनेहरा आमा देवी, स्थानीय उपप्रधान सुरेश कुमार, नवीन कुमार, दिनेश शर्मा, रामपाल, जसवीर सिंह जस्सी, शिव कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।