हर मोर्चे पर विफल रही सरकार : डॉ. विजय डोगरा ***कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बोले, भाजपा के समय में महंगाई सातवें आसमां पर ***कहा, सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता
ऊना / 07 नवम्बर / राजन चब्बा
वर्तमान प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई सातवें आसमां पर पहुंच गई है। हालात ये हैं कि आम आदमी को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए आए दिन गलतबयानी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए हैं। यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय डोगरा ने शनिवार को ऊना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। डॉ. डोगरा ने कहा कि डिपुओं में सबसिडी पर मिलने वाला राशन तक इस सरकार ने महंगा कर दिया है। इतना ही नहीं हजारों लोगों को सस्ते राशन के लाभ से वंचित कर दिया गया। बावजूद इसके भाजपा ने नेता बगलें बजाकर विकास की दुहाई देते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान एक भी जनकल्याण की योजना को भाजपा धरातल पर नहीं उतार पाई। इस दौरान पिछली सरकार के समय में मंजूर कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करके प्रदेश की जनता को मुकालते में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और माकूल समय का इंतजार कर रही है। विजय डोगरा ने आने वाले पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में बरती जा रही ढील के लिए भी सरकार को चेताया।
उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करके सरकार तय समयावधि में चुनाव करवाने की दिशा में काम करे। उन्होंने दावा किया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में सरकार को अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा। उन्होंने पिछले दिनों हरोली विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर भी तंज कसे। कहा कि एक-आध शिलान्यास को छोडक़र अन्य सभी उद्घाटन और शिलान्यास पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में पाइपलाइन में थे। भाजपा नेताओं को इस मामले में कोई संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्येय आम आदमी का विकास रहा है और आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के कार्यों को फिर से तेज गति के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस एकजुट है और आने वाले पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक कांग्रेस समर्थक जीतकर आगे आएं, इस दिशा में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करेगा।