Site icon NewSuperBharat

अनुराग ठाकुर ने किया स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का शुभारंभप्रदर्शनी में रखे उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध, दीवाली तक रहेगी प्रदर्शनी

ऊना , 07 नवंबर ( राजन चब्बा)-

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना एमसी पार्क के समीप हिमइरा के तहत जिला के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी दीवाली तक रहेगी तथा यहां पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद को बिक्री के लिए रखा गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनी में रखे उत्पादों को सराहा तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को अपने सामान की बिक्री के लिए उचित मंच प्रदान करना है, ताकि अन्य भी इस तरह से उत्पाद बनाने को प्रोत्साहित हों तथा उन्हें आय के साधन प्राप्त हो सकें। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शनी में जिला ऊना के प्रत्येक उपमंडल से तीन स्वयं सहायता समूहों को यहां आमंत्रित किया गया है तथा उनके तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की इस पहल को सराहा तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर अवधि पर करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उनके साथ छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version