ऊना / 05 नवंबर / राजन चब्बा
ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वरुण पुरी ने सरकार से मांग की है की प्रदेश सरकार व जिला खेल प्रशासन स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखे व खिलाड़ियों की सुरक्षा मुक्कमल करे। वरुण पुरी ने कहा कि पिछले हफ्ते जिला के एक धावक का प्रैक्टिस के दौरान घायल होना बड़ा ही चिंतनीय विषय है। पुरी ने कहा कि ज़िला प्रशासन व खेल विभाग के अधिकारियों को सभी एसोसिएशन को इंदिरा स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण लगाने के लिए निर्देश देने चाहिए व समय समय पर मोनिटरिंग करनी चाहिए। जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा बनी रहे व देश के भविष्य इन खिलाड़ियों की सुरक्षा मुक्कमल हो पाये। उन्होंने कहा कि इंदिरा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे अथिलीट के सिर में क्रिकेट बॉल लगने से उसके साथ जो हादसा पेश आया है उसके बाद अन्य खिलाड़ियों में भी चिंता व्याप्त है। वरुण पुरी ने कहा कि एक तरफ जहां मैदान पर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उपकरण स्थापित किए जाने चाहिए वहीं विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस को लेकर एक निश्चित समय सारणी भी तय की जानी चाहिए। ताकि एक दूसरे के खेल के कारण किसी को भी कोई चोट न पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऊना खिलाड़ियों की नर्सरी माना जाता है। जिलानी देश को कई उदीयमान खिलाड़ी दिए हैं। ऐसे में वर्तमान समय की मांग है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कारगर कदम उठाए जाएं।