सीएम जय राम ठाकुर करेंगे प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण ***बल्क ड्रग पार्क से आएगा 10 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगा रोजगार
ऊना , 2 नवंबर ( राजन चब्बा )-
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। हिमाचल प्रदेश से पार्क के लिए हरोली का नाम प्रस्तावित करने में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वयं विशेष रूचि दिखाई। सीएम के प्रयासों से ही हरोली का नाम देश में बनने वाले तीन बल्क ड्रग पार्कों के लिए हिमाचल प्रदेश से प्रस्तावित हुआ है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश दवा निर्यात करने वाला अग्रणी राज्य बना है। आज दवा निर्यात में राज्य का हिस्सा 62 प्रतिशत है। प्रदेश में 600 से अधिक फार्मा यूनिट्स कार्य कर रहे हैं और प्रति वर्ष 3000 करोड़ रुपए की एपीआई का इस्तेमाल किया जाता है, जो चीन से आयात की जाती हैं। ऐसे में अगर हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क मिलता है, तो फार्मा सेक्टर को और बल मिलेगा। इस बारे में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में तीन बल्क ड्रग पार्क की स्थापना होनी है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हरोली के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां बीत, टिब्बियां, मालूवाल तथा कुठार बीत क्षेत्र में 1400 एकड़ भूमि उद्योग विभाग के नाम पर स्थानांतरित की जा चुकी है।
पार्क के आने से सीधे तौर पर 10 हजार से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा, जबकि 20 हजार से अधिक को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से ऊना जिला के साथ-साथ बिलासपुर, कांगड़ा व हमीरपुर जिला भी लाभान्विंत होंगे तथा राज्य सरकार को भी आय प्राप्त होगी। वहीं एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क की स्थापना के लिए केंद्र सरकार एक हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जबकि कुल मिलाकर 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए बुनियादा ढांचा मजबूत है तथा सड़कें, बिजली-पानी आदि की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने पार्क की स्थापना के लिए हरोली का नाम प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
फोटो : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर