Site icon NewSuperBharat

12 करोड़ रुपए से दो वर्ष में बनेगें ऊना कॉलेज के नए ब्लॉक- सतपाल सत्ती ***मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जल्द करेंगे 40 योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटनः सत्ती

ऊना / 01 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना राजकीय महाविद्यालय में निर्माणाधीन ब्लॉक ए और बी के कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ऊना कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद तथा स्टाफ भी उनके साथ रहे। सत्ती ने कहा कि नए ब्लॉक ए और बी का निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 12 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 3 करोड़ की राशि शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है। भवन बनाने के लिए टेंडर दिया जा चुका है तथा अब साइट पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि नए भवन में कॉलेज के छात्रों के लिए 16 क्लासरूम तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सत्ती ने कहा कि भवन निर्माण का कार्य दो वर्ष के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार राज्य के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान के प्रयास कर रही है तथा इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।सतपाल सिंह सत्ती ने कॉलेज में नए भवन के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि सीएम इसी माह वर्चुअल माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 40 नई योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथियां जल्द ही निर्धारित की जाएंगी। नई योजनाओं के मिलने के बाद ऊना विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के अधिशाषी अभियंता दिनकर शर्मा, एसडीओ सुरेंद्र कतना भी उपस्थित रहे।-0-

Exit mobile version