December 23, 2024

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का प्रवास कार्यक्रम

0

ऊना / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 1 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे राजकीय महाविद्यालय, ऊना में प्रधानाचार्य के साथ महाविद्यालय के भवनों के सुधारीकरण को लेकर बैठक करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सतपाल सत्ती 2 नवंबर को प्रात: 11 बजे बचत भवन ऊना में मुख्यमंत्री राहत कोष के लाभार्थियों को चैक वितरित करेंगे जबकि 3 नवंबर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के जिला के प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह सत्ती 4 नवंबर को प्रात: 11 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी का दौरा करेंगे, 5 नवंबर को सायं 5 बजे मलाहत में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे, 6 नवंबर को प्रात: 11 बजे बचत भवन ऊना में राजकीय माध्यमिक तथा प्राथमिक पाठशालाओं को विकास कार्यों हेतु धनराशि वितरित करेंगे जबकि 8 नवंबर को प्रात: 11 बजे बसोली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की बाउंडरी वॉल का लोकार्पण करने के बाद खड्ड के तटीयकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।-000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *