November 23, 2024

प्राचार्य निरीक्षण पद से सेवानिवृत नरेश सैणी के सम्मान में बीआरसी भवन ऊना में विदाई समारोह का आयोजन

0

ऊना / 30 अक्तूबर / राजन चब्बा शिक्षा विभाग में 32 साल की लंबी अवधि तक सेवा देने के उपरांत उपनिदेशक निरीक्षण कार्यालय ऊना में प्राचार्य निरीक्षण पद से सेवानिवृत नरेश सैणी के सम्मान में बीआरसी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपशिक्षा निदेशक सैकेंडरी पीसी राणा, उपशिक्षा निदेशक एंलीमेंटरी देवेंद्र चंदेल, उपशिक्षा निदेशक निरीक्षण विनोद कुमार, प्राचार्य डाईट देवेंद्र चौहान, हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में नरेश सैणी की शिक्षा विभाग में लंबी सेवा अवधि की सराहना की गई वहीं उन्हें विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपनिदेशक सैकेंडरी पीसी राणा ने नरेश सैणी को बेहतरीन शिक्षक व कर्मशील व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि नरेश सैणी ने सांईस अध्यापक के रूप में अपना करियर शुरू कर अलग-अलग पदों पर रहते हुए शिक्षा विभाग में अपनी अमिट छाप छोड़ी। वहीं वह अन्य अध्यापकों के लिए भी हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने प्राचार्य नरेश सैणी को बेहतरीन शिक्षक व समाजसेवी करार दिया। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में नरेश सैणी की अनुकरणीय सेवाओं को याद किया। वहीं उनके द्वारा बच्चों के नेत्र जांच में निभाई भूमिका को भी सराहा। कार्यक्रम को डाईट प्राचार्य देवेंद्र चौहान, हरियाणा राज्य से उच्चतर शिक्षा से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक टीएन सैणी, उपनिदेशक निरीक्षण विनोद कुमार, सेवानिवृत विज्ञान अध्यापक कुंदन भारद्वाज, राममूर्ति लट्ठ, रणजीत कुमार, अजय शर्मा, विनोद बन्याल व अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नरेश सैणी की धर्मपत्नी राज रानी सैणी, पुत्र दीपम सैणी, प्राचार्य बिक्रम बहादुर, मतिंद्र लट्ठ, सोमनाथ धीमान, एसके रायजादा, एसएमसी प्रधान चंद्रभूषण, हरीश साहनी, संजीव शर्मा, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन चावला, सुनिधि शर्मा, शमशेर सिंह, देवगुरु, सतनाम सिंह, अमृत लाल, कमल सैणी, दिवाकर सैणी, कोमल सैणी, गायत्री सैणी, गरिमा, संदीप व सुरेंद्र सैणी सहित जिलाभर से प्राचार्य, मुख्याधपक, प्रवक्ता व अध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *