सतपाल सत्ती ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को दिया समर्थन।
ऊना, 24 अक्तूबर / राजन चब्बा : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला के सीमावर्ती गांव बीनेवाल पंहुचकर गैस लिकेज़ मामले से संबंधित कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का समर्थन किया तथा उनसे इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से यहां की भूमि सहित भू-जल प्रभावित हो रहा है। न तो यहां फसल की पैदावार हो पा रही है और न ही पानी पीने योग्य है। ग्रामीणों की बात को सुनने के बाद सतपाल सिंह सत्ती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि प्रदेश तथा पंजाब सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को भी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में गैस लीक जैसे मामलों की पुनरावृति न हो जिससे स्थानीय लोग महफूज़ रह सकें।इस दौरान मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीनेवाल के पूर्व प्रधान शीतल सिंह संधू व उप प्रधान जीतराम, प्रधान सनोली राम कुमार, मलूकपुर के उप प्रधान तरसेम सिंह, पूर्व बीडीसी मंजारा बिंदर सिंह सहित उपस्थित रहे।-0-