ऊना / 24 अक्तूबर / राजन चब्बा
आज 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस के अवसर रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर ने पोलियो के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन ऊना बस स्टैंड पर किया गया। जिसका शुभारम्भ अड्डा इंचार्ज ने किया। लोगों को पोलियो व कोरोना के बारे जागरूक किया गया व पोलियो से संबंधित पम्फलेट औऱ मास्क का बितरण किया।क्लब के प्रधान डी सी चौधरी ने बताया कि रोटरी ने विश्व से पोलियो को समाप्त करने के लिए 35 साल से धन ,समय का योगदान दिया है।
विश्व के 12लाख रोटेरियन ने 2.1 बिलियन डॉलर ब अनगनित कीमती समय का योगदान दे कर 122 देशों के 3 बिलियन बच्चों को इस विमारी से बचाने का पुनीत कार्य किया है।अब केवल 2 देशों में ही पोलियो के नगण्य केस आ रहें हैं।अति शीघ्र पूर्ण विष्व पोलियो से मुक्त हों जाएगा। परन्तु हमे अभी जागरूक रहना है एवं 0से 5 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियो की खुरॉक दिलवाते रहना है। इस अवसर पर क्लव के सदस्य शेष पाल,राकेश कैलाश,अजय शर्मा,महेद्र वर्मा,व प्रधान डी सी चौधरी व अन्य उपस्थ्ति थे।क्लब ने अड्डा इंचार्ज को मफलर ब पुष्प दे कर समानित किया