Site icon NewSuperBharat

प्लास्टिक का रावण बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

ऊना / 24 अक्तूबर / राजन चब्बा

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एमसी पार्क ऊना में प्लास्टिक का रावण बनाया गया। यह कार्यक्रम नगर परिषद ऊना तथा इन्नर व्हील क्लब ऊना ने मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक नालियों और सीवरेज व्यवस्था को ठप कर देता है।

इतना ही नहीं नदियों में भी इनकी वजह से बहाव पर असर पड़ता है और पानी दूषित होता है, जिससे इंसानों के साथ-साथ अन्य जीव जंतुओं पर भी बुरा असर पड़ता है। दशहरे के अवसर पर सभी को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का प्रण लेना चाहिए। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पिछले वर्ष से एक अभियान छेड़ा है, जिसके तहत वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम में इन्नर व्हील क्लब की अध्यक्षा सुमन पुरी, मीरा मेहता, किरण बियाना, तेजिंदर, जितेंद्र, मेघा ओहरी, स्वच्छता इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा, मनोज शर्मा, एसडीओ अश्वनी कुमार, मुनीष तथा अमरीक कौर सहित अन्य शामिल हुए। 

Exit mobile version