Site icon NewSuperBharat

प्रो. राम कुमार ने किया लघु पेयजल योजना भूतड़ू मुहल्ला का लोकार्पण

ऊना / 18 अक्तूबर / राजन चब्बा

हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शनिवार को हरोली के गांव भूतड्ू मुहल्ला में लघु पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के निर्मित होने से आस-पास के 100 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। प्रो. राम कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला ऊना में 1,15,949 ग्रामीण घर हैं, जिनमें से 77,773 को पाइप द्वारा नल प्रदान किए गए हैं। जबकि शेष 38,176 घरों को शीघ्र ही पानी की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, जिसके लिए जल शक्ति विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है तथा इसके लिए 161 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

जिला ऊना में 36 नए नलकूप स्थापित हो रहे हैं, जबकि पुरानी पेयजल योजनाओं का भी सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सिंचाई साधनों को बड़े पैमाने पर विकसित किया जा रहा है। जबकि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल चहेतों का ही विकास किया गया। लेकिन जयराम सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है।

उन्होंने बताया कि हरोली क्षेत्र के अधिकत्तर गांवों में स्वां की सहायक खड्डों का चैनेलाईजेशन नहीं हो पाया है। जिसके चलते पानी अनियत्रिंत होकर लोगों की फसलों व आबादियों को नुक्सान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस समस्या को मुयमंत्री जयराम ठाकुर व बाढ़ नियंत्रण विभाग से भी उठाया गया तथा शीघ्र सकारात्मक परिणाम आएंगे।  इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, एसडीओ विनोद धीमान, कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार, जगमोहन सिहं, बीडीसी सदस्य रजनी अश्वनी काका राम राहुल सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version